Hindi, asked by sunita1900agarwal, 3 months ago

रेल दुर्घटना पररेल दुर्घटना पर प्रतिवेदन लिखिए ​

Answers

Answered by sonekarnanjali
3

Answer:

देश में रेल दुर्घटनाएं क्यों होती हैं, इसकी वजह किसी से छुपी नहीं। न तो सरकार से और न ही आम आदमी से। लेकिन इसकी पूरी जानकारी होने के बाद भी ये हादसे हर साल सैकड़ों लोगों को शिकार बना लेते हैं...

Explanation:

देश में रेल दुर्घटनाएं क्यों होती हैं, इसकी वजह किसी से छुपी नहीं। न तो सरकार से और न ही आम आदमी से। लेकिन इसकी पूरी जानकारी होने के बाद भी ये हादसे हर साल सैकड़ों लोगों को शिकार बना लेते हैं। जब भी कोई हादसा होता है, यह मुद्दा गरमा जाता है और बैठकों का एक सिलसिला शुरू होता है जो ऐसे मसलों पर गौर करने के लिए अगली बैठक तक के लिए स्थगित हो जाता है। इस बार भी आंध्र प्रदेश में एक हादसा हुआ जिसकी चपेट में और लोगों के साथ एक कांग्रेस विधायक भी आ गए। संयोग से यह हादसा भी उसी कारण से हुआ जिससे देश में 80 फीसद रेल हादसे होते हैं। एक क्रॉसिंग पर एक लारी से रेलगाड़ी की टक्कर हो गई।

Similar questions