Hindi, asked by awasthisagun30, 5 months ago

रेल यात्रा करते समय एक समान छूट जाने पर स्टेशन अधिकारी पर एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by PAKIZAALI
5

Explanation:

सेवा में,

प्रधान पुलिस अधिकारी,

जबलपुर पुलिस स्टेशन,

जबलपुर

विषयः ट्रेन में हुए सामान की चोरी होने की रिपोर्ट लिखने हेतु शिकायती पत्र।

श्रीमान जी,

मेरा नाम राकेश मोहन है मैं अपने परिवार के साथ मुम्बई रेलवे स्टेशन से जबलपुर जा रहा था। मेरे पास एक अटैची और दो छोटे बैग थे। अटैची में मेरे १० हज़ार रुपए और कपड़े रखे हुए थे, एक बैग में खाने का समान तथा दूसरे बैग में आवश्यक कागज़ात रखे हुए थे।

मुम्बई से हम ट्रेन में अपनी बर्थ में आकर बैठ गए। सफर में हमारे साथ दो युवक भी थे। दोनों संभ्रान्त परिवार के लग रहे थे। उन्होंने हमें बताया कि वह दोनों भाई हैं। ट्रेन में वह हमारे साथ पूरी तरह से घुलमिल गए। चूंकि वह देखने में अच्छे घर के लग रहे थे। अतः हमें उन पर शक नहीं हुआ।

जबलपुर आने पर हम लोग सामान समेटने लगे। चूंकि मेरे साथ पूरा परिवार था, तो मैं बच्चों को ट्रेन से उतारने लगा। उन दोनों ने हमारा सामान हमारी सहायता हेतु पकड़ लिया परन्तु जब वह ट्रेन से उतरे ही नहीं तो मुझे चिंता हुई। पूरी ट्रेन और प्लेटफार्म हमने देखा परन्तु उन दोनों का कुछ पता नहीं चला।

अतः आपसे निवेदन है कि उन दोनों चोरों को शीघ्र पकड़े क्योंकि कागज़ात मेरे लिए बहुत आवश्यक हैं।

सधन्यवाद

भवदीय

राकेश मोहन।

Similar questions