'रेल-यात्रा' शीर्षक पाठ के रचयिता है
Answers
¿ 'रेल-यात्रा' शीर्षक पाठ के रचयिता है ?
➲ शरद जोशी
✎... ‘रेल यात्रा’ शीर्षक के रचियता ‘शरद जोशी’ है। ‘रेल यात्रा’ निबंध हिंदी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी द्वारा लिखित एक निबंध है। जिसमें उन्होंने भारतीय रेलों की दशा दुर्दशा पर व्यंग किया है। रेलवे में यात्रियों को होने वाली परेशानी और रेलों की लेटलतीफी आदि पर चुटीले अंदाज में व्यंग करते हुए उन्होंने अपनी बात कहने का प्रयत्न किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
HELLO DEAR,
ANSWER:-
'रेल-यात्रा' शीर्षक पाठ के रचयिता है शरद जोशी।
'रेल-यात्रा' पाठ जो कि शरद जोशी द्वारा लिखा गया है यह मुझे द्वारा एक व्यंग के रूप में प्रस्तुत किया गया है। जिसमें वह भारतीय रेल की दशा के बारे में चित्रण करते हैं। वह बताती है कि रेल की दशा कैसी है उसने यात्रा करने के लिए आपके पास आत्म बल, मनोबल की आवश्यकता पड़ती है।