Art, asked by kv6891460, 29 days ago

रेलगाड़ी की पटरी किन रेखाओं का सूचक है​

Answers

Answered by lohitjinaga
5

Answer:

रेलवे संकेतक प्रणाली (Railway signal system) का व्यवहार रेलगाड़ी के चालकों को रेलपथ की आगे की दशा की सूचना देने के लिए किया जाता है। सिगनल प्रणाली ही आज गाड़ियों के सुरक्षित तथा तीव्र गति संचालन की कुंजी है। रेलवे सिगनल साधारणतः रेलपथ पर लगे हुए उन स्थावर संकेतकों को कहते हैं जिनसे रेल चालक को रेलपथ के अगले खंड की दशा का ज्ञान हो सके।

जर्मनी में प्रयुक्त सेमाफोर (semaphore) संकेतक

सेमाफोर संकेतक (जर्मनी)

युनाइटेड किंगडम में प्रयुक्त रंगीन-प्रकाश संकेतक

रंगीन-प्रकाश संकेतक

(यूके)

प्रायः उपयोग किये जाने वाले दो प्रकार के संकेतक। दोनों प्रकार के संकेतकों में बायां संकेतक 'खतरा' दिखा रहा है।

कुछ संकेतक अनेकों सूचनाएँ देने वाले होते हैं। यह जर्मनी की रेल प्रणाली का संकेतक है जो दिखा रहा है कि गाड़ी आगे जाय (हरे रंग का संकेत)। इसके साथ यह भी संकेत दे रहा है कि इस संकेतक के आगे गाड़ी की चाल ६० किमी प्रति घण्टे से कम होनी चाहिये। यह भी कि आगे जाकर गति ३० किमी प्रति घण्टे कर दी जाय। यह संकेतक यह भी बता रहा है कि आगे इस लाइन का अन्त आ रहा है।

Explanation:

Hope it is helping...

Attachments:
Answered by negid0773
3

Answer:

रेलवे सिगनल साधारणतः रेलपथ पर लगे हुए उन स्थावर संकेतकों को कहते हैं जिनसे रेल चालक को रेलपथ के अगले खंड की दशा का ज्ञान हो सके। प्रायः उपयोग किये जाने वाले दो प्रकार के संकेतक। दोनों प्रकार के संकेतकों में बायां संकेतक 'खतरा' दिखा रहा है।

Similar questions