Hindi, asked by Reevi2006, 1 year ago

रेलगाड़ी और हवाई-जहाज के बीच संवाद लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
31

           रेलगाड़ी और हवाई जहाज के बीच संवाद

रेलगाड़ी :  नमस्ते हवाई जहाज भाई साहब।

हवाई जहाज : नमस्ते बहन कैसी हो?

रेलगाड़ी : मैं तो ठीक हूँ, आप सुनाओ। आप तो आजकल हवा में बातें करने लगे हो।

हवाई जहाज : यह कैसी बात करती हो मैं तो हमेशा ही हवा में बातें करता हूँ. मेरा वह काम है

रेलगाड़ी : हा हा हा, मैं तो मजाक कर रही थी। मुझे आपका जीवन अच्छा लगता है।

हवाई जहाज : कैसे?

रेलगाड़ी : आप देश-विदेश जगह-जगह घूम कर आते हो जगह-जगह की रंग बिरंगी चीजें देखते हो और आकाश से यह सारे नजारे देखने का मजा ही अलग है।

हवाई जहाज : वह बात तो ठीक है। तुम्हारा काम भी कुछ कम नहीं। तुम भी जगह-जगह पूरे देश में घूमती रहती हो। तुम्हें तो हर राज्य की संस्कृति का पूरा ज्ञान होगा।

रेलगाड़ी : हाँ, मैं पूरे देश में घूम चुकी हूँ, लेकिन लेकिन आकाश में विचरण करने का जो मजा है, वह जमीन पर पटरियों से बंध कर घूमने में कहाँ।

हवाई जहाज : ऐसी बात नहीं है, सबका काम श्रेष्ठ होता है। बस हमारी यह आदत होती है कि हमें अपना काम में हजारों कमियां दिखाई देती हैं और दूसरे का काम अच्छा लगता है।

रेलगाड़ी : बात तो आपने ठीक कही भाई साहब, हमें अपने अपने काम पर गर्व करना चाहिए और अपने कर्तव्य पूर्ती करनी चाहिए।

हवाई जहाज : अब बिल्कुल सही समझीं तुम, अच्छा मैं चलता हूँ, फिर मिलते हैं।

रेलगाड़ी : हाँजी भाई साहब।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

वृक्ष और पक्षी (कोयल) के बीच संवाद

https://brainly.in/question/11278009

..........................................................................................................................................

टीवी के कार्यक्रम देखने और अध्ययन के प्रति लापरवाह होने पर पिता और पुत्र के बीच संवाद लेखन लिखिए।

https://brainly.in/question/10929396

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by minzmanoj1979
1

Explanation:

रेलगाड़ी और हवाई जहाज बीचसंवाद

Attachments:
Similar questions