Hindi, asked by tt6879270, 3 months ago

रेलगाड़ी और मालगाड़ी में क्या अंतर है​

Answers

Answered by namratagaikwad18
0

Answer:

riailgadi insano ko le jati hain aur

malgadi saman ko

Answered by 12286
0

Answer:

Explanation:

रेलगाड़ी शब्द दो शब्द रेल और गाड़ी से मिलकर बना है जिसका अर्थ होता है रेल (अब हिन्दी में इसे रेल की पटरी या सिर्फ पटरी कहते हैं) पर चलने वाली गाड़ी। 28दूसरे शब्दों में एक रेलगाड़ी या ट्रेन वाहनों (डिब्बों) की एक जुड़ी हुई श्रृंखला है जो एक निश्चित स्थायी पथ पर चलकर माल और सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाती है। यह पथ आमतौर पर दो पटरियों से बना होता है, लेकिन यह एक पटरीय या मेग्लेव गाइडवे भी हो सकता है। ट्रेन के लिए प्रणोदन एक अलग लोकोमोटिव या स्वयं-प्रणोदित एकाधिक ईकाइयों की विशिष्ट मोटरों के द्वारा प्रदान किया जाता है। अधिकतर आधुनिक गाड़ियों डीजल इंजन या बिजली के इंजन जिन्हें रेलगाड़ी के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों से बिजली मिलती है, द्वारा चलाई जाती हैं पर 19 वीं सदी के मध्य से 20 वीं शताब्दी तक यह भाप के इंजनों से चलती थीं। ऊर्जा के अन्य स्रोत जैसे घोड़े, रस्सी या तार, गुरुत्वाकर्षण, न्युमेटिक और गैस टर्बाइन के द्वारा भी रेलगाड़ी चलाना संभव हैं।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मालगाड़ी

भारतीय रेल ने पटरियों पर दो किलोमीटर लंबी गुड्स ट्रेन चलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस मालगाड़ी को सुपर एनाकोंडा नाम दिया गया है. देश में पहली बार दो किलोमीटर लंबी गुड्स ट्रेन पटरियों पर दौड़ाई गई है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुड्स ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए इसे सुपर एनाकोंडा कहा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "माल से लदी हुई 177 वैगन वाली इस मालगाड़ी का पटरी पर दौड़ना इंडियन रेलवे के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है."

Hope it helps!

Attachments:
Similar questions