Business Studies, asked by abdulbari7843, 11 months ago

रेलवे बिल्टी प्रलेख है—
(अ) पूर्ण विनिमय साध्य
(ब) अर्द्ध-विनिमय साध्य
(स) विनिमय साध्य
(द) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (ब) अर्द्ध-विनिमय साध्य

स्पष्टीकरण ⦂

रेलवे बिल्टी प्लेट अर्ध-विनिमय साध्य है। रेलवे बिल्टी वह अर्द्ध-विनिमय साध्य होता है, जब माल रेल के द्वारा भेजा जाता है और रेल के अधिकारी उसकी जांच करने के बाद माल भेजने वाले को प्राप्ति रसीद दे देते हैं, जिसे रेल बिल्टी कहा जाता है। इस रेलवे रसीद के द्वारा यह प्रमाणित किया जा सकता है कि माल रेल अधिकारी को सौंप दिया गया है लेकिन माल अभी तक गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा है। इसलिए यह एक अर्द्ध विनिमय साध्य है। गंतव्य स्थान पर माल की प्राप्ति के लिए इस रसीद की आवश्यकता होती है।

Similar questions