रेलवे किस प्रकार उदयोग और कृषि क्षेत्र में विकास को बढाया देती है।
Answers
Answer:
रेलवे भारत के परिवहन क्षेत्र का मुख्य घटक है। यह न केवल देश की मूल संरचनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अपितु बिखरे हुए क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने में और देश राष्ट्रीय अखंडता का भी संवर्धन करता है। राष्ट्रीय आपात स्थिति के दौरान आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में भारतीय रेलवे अग्रणी रहा है। देश के औद्योगिक और कृषि क्षेत्र की त्वरित प्रगति ने रेल परिवहन की उच्च स्तरीय मांग का सृजन किया है, विशेषकर मुख्य क्षेत्रकों में जैसे कोयला, लौह और इस्पात अयस्क, पेट्रोलियम उत्पाद और अनिवार्य वस्तुएं जैसे खाद्यान्न, उर्वरक, सीमेंट, चीनी, नमक, खाद्य तेल आदि
Answer:
ज्यादातर कृषि का सामान यानी अनाज दाल सब्जियां बिकने के लिए रेल के माध्यम से शहरों में आती हैं | जो भी कच्चा माल है जो खेत में होता है वह शहर रेल से ही आता है फिर उसका सामान बनने के बाद बाकी शहरों में रेल के माध्यम से ही जाता है
Explanation:
LiKe AnD FoLLow
mark of brainliest