Hindi, asked by yourbuddy108, 4 months ago

रेलवे स्टेशन का नज़ारा


अनुछेद लिखें


Answers

Answered by sd453142
0

रेलवे स्टेशन व स्थान है जहां रेल रूकती है वास्तव में रेल हमारे यहां सबसे सुविधाजनक है जिसके माध्यम से हम एक जगह से दूसरी जगह आसानी से आ जा सकते हैं । रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री रेल के लिए अपना समय कुछ देर के लिए व्यतीत करते हैं । रेलवे स्टेशन के पास हमें बहुत सारी टैक्सिया दिखाई देती हैं जो यात्री और उनके सामान को उनके घर तक छोड़ने के लिए उपस्थित होती है। बहुत बहुत से टैक्सी वाले हम से आग्रह करते हैं उनके टैक्सी में बैठने के लिए। रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों का सामान रखने के लिए बहुत सारी जगह होती है। रेलवे रेलवे स्टेशन के बाहर वाहनों को रखने के लिए भी पर्याप्त जगह होता है। रेलवे रेलवे स्टेशन के बाहर का दृश्य वाकई देखने लायक होता है। बहुत से लोग बाहर जाते हैं तो बहुत से लोग अंदर भी आते हैं। रेलवे रेलवे स्टेशन के अंदर एक टिकट बन जाती है जहां सें कर ले सकते हैं वहां पर बहुत बड़ी लंबी लाइनें लगी होती है बहुत सारे पुरुष अपने अपने लाइनों में लगकर अपने अपने टिकट खरीदते हैं। गर्मीगर्मी के महीनों में रेलवे के कर्मचारियों ने यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की होती है रेलवे स्टेशन पर दिन-रात लोगों की भीड़ रहती है आने जाने के लिए। स्टेशनों पर कुछ ज्यादा ही चहल-पहल होती है। रिजर्व रिजर्व डिब्बे में यात्री आराम से अपने कर सकते हैं रेलवे स्टेशन पर चाय वाले वाले ठंडा पानी वाले कोल्ड्रिंक वाले सब उपलब्ध होते हैं। जब जब रेल के आने का समय होता है तो रेलवे वाले पहले वाले यात्रियों को सूचित करते हैं तो सभी यात्री अपने अपने सामान लेकर तैयार हो जाते हैं। जबजब रेल गाड़ी दूर से आती दिखाई देती है तो सभी यात्रीगण अपने अपने सामान कंधे पर लेकर जल्दी-जल्दी रेल के पास जाते हैं। रेलवेरेलवे स्टेशन टाइम टेबल अनेक लोग मिलते हैं जैसे हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ईसाई हम सब हे भाई भाई।

Similar questions