रेलवे स्टेशन पर
क) रेल के आने का अनुमानित समय क्या होगा?
ख) नाजिया इस स्टेशन से 2 ½ घंटे बाद दूसरे स्टेशन पर उतरेगी। वह कितने बजे उतरेगी?
ग) शाजी को इस रेल से एर्नाकुलम पहुँचने में 5 घंटे लगेंगे। वह कितने बजे एर्नाकुलम पहुँचेगा?
Answers
रेल के आने का अनुमानित समय 7: 15 बजे होगा
Step-by-step explanation:
(क) पुस्तक में दिया है : रेलगाड़ी आने का सही समय 6:45 का है।
लेकिन, ट्रेन आधे घंटे यानि 30 मिनट की देरी से चल रही है।
तो, रेल के आने का अनुमानित समय = 6: 45 + 0: 30 = 7: 15 बजे
ख) दिया है : नाजिया इस स्टेशन से 2 ½ घंटे बाद दूसरे स्टेशन पर उतरेगी।
वह दूसरे स्टेशन पर उतरेगी : 7: 15 + 2 : 30 = 9 : 45 बजे
अतः, नाजिया 9:45 बजे दूसरे स्टेशन पर उतरेगी।
ग) दिया है : शाजी को इस रेल से एर्नाकुलम पहुँचने में 5 घंटे लगेंगे।
शाजी एर्नाकुलम पहुँचेगा = 7: 15 + 5 : 00 = 12 : 15 बजे
अतः, शाजी एर्नाकुलम पहुँचेगा 12 : 15 बजे
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (हिस्से और पूरे) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15778040#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
2) कौन से सिक्के
लता ने 7.50 रुपये में एक पेंसिल और एक कलम खरीदा। उसने कुल 10 रुपये दिए। दुकानदार ने उसे अठन्नी और चवन्नी के सिक्के वापस दिए। बताओ उसे कौन से सिक्के कितने मिले।
https://brainly.in/question/15810376#
1) रहीम की यात्रा
रहीम को अपने स्कूल पहुँचने के लिए 13 किलोमीटर सफर करना पड़ता है। उसे स्कूल जाने और वहाँ से घर आने में कुल कितनी दूरी तय करनी पड़ती है?
https://brainly.in/question/15809905
Answer:
Heya mate !
Let P(x, y) be equidistant from the points A(7, 1) and B(3, 5).
Then, AP = BP
AP2 = BP2
Using distance formula,
(x – 7)2 + (y – 1)2 = (x – 3)2 + (y – 5)2
x2 – 14x + 49 + y2 – 2y + 1 = x2 – 6x + 9 + y2 – 10y + 25
x – y = 2
Hence, the relation between x and y is x – y = 2.