Hindi, asked by kuldeepprajapati0918, 1 month ago

रेलवे स्टेशन पर खड़े दो व्यक्तियो मे मध्यम होनेवाले संवाद लिखे

Answers

Answered by rajkapurbhardwaj02
2

प्रश्नः 1.

गाँव से कुछ दूरी पर रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, दो मित्र वहाँ पीड़ितों की सहायता के लिए जाना चाहते हैं। उनके मध्य हुए संवाद का लेखन कीजिए।

उत्तरः

अक्षर – नमस्ते संजीव! घबराए हुए कहाँ से भागे आ रहे हो।

संजीव – नमस्ते अक्षर! तुमने सुना नहीं शायद, रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

अक्षर – क्या जान-माल की ज़्यादा क्षति हुई है?

संजीव – हाँ, दो डिब्बे पटरी से उतरकर आपस में टकरा गए हैं।

अक्षर – पर, अब तुम कहाँ जा रहे हो?

संजीव – मैं गाँववालों को खबर करने जा रहा हूँ।

अक्षर – मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूँ। मैं लोगों से कहूँगा कि यात्रियों के लिए कुछ आवश्यक सामान भी ले चलें।

संजीव – यह ठीक रहेगा।

अक्षर – मैं गोपी चाचा से कहता हूँ कि वे अपनी जीप से सबको ले चलें। उनकी जीप से घायलों को अस्पताल तक पहुँचाया जा सकता है।

संजीव – डॉ. रमेश अंकल को भी साथ ले चलना। वे घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर सकेंगे।

अक्षर – तुम्हारा यह सुझाव बहुत अच्छा है।

संजीव – चलो, सबको लेकर वहाँ जल्दी से पहुंचते हैं।

Please mark me as Brainliest and said Thanks

Similar questions