Hindi, asked by jtsydudjgfjf9118, 1 year ago

रेलवे स्टेशन पर खडे दो व्यक्तियो के मध्य होने वाले संवाद 100 -150 शब्दो मे लिखे

Answers

Answered by ramarekha2005
10
रैलवे स्टेशन पर ...

महेश : बहुत गर्मी लग रही है।  

सतीश : मैं तो गर्मियों की छुट्टियों का इंतज़ार कर रहा था l आ गई l

महेश : इस बार कहाँ जाने का इरादा है ?

सतीश : मेरे पिता जी ने कश्मीर जाने के लिए रेल की बुकिंग करवाई है।

महेश : तब तो तुम्हें गर्मियों में बहुत आनंद आयेगा।

सतीश : हाँ, मैंने सुना है की वह बहुत सुंदर है। मेरे पिता जी बता रहे थे की वहाँ नाव पर घूमने जा सकते हैं। घुड़सवारी, स्केटिंग आदि का भी मज़ा ले सकते हैं।   

महेश : सचमुच तुम्हें तो बहुत मज़ा आयेगा।

सतीश : तुमने छुट्टियों के लिए क्या सोचा है ?

महेश : मैंने इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है।  नानी के यहाँ जा रहा हूँ l

सतीश : अगर ऐसा है तो तुम हमारे साथ नानी के यहाँ से आ कर कश्मीर चलो। हमें दुगुना आनंद मिलेगा। मैं तुम्हारे पिता से चलकर आज्ञा ले लूगा । यदि वे हाँ कर देंगे तो मैं अपने पिता से तुम्हारे लिए भी एक टिकेट मंगवाने के लिए कह दूँगा।

महेश : धन्यवाद, तुम मेरे सबसे अच्छे मित्र हो।
Similar questions