रेलवे स्टेशन पर खड़े दो मित्रों के बीच हुई बातचीत का को संवाद रूप में लिखिए।
Answers
Answered by
57
Answer:
दो मित्रों के बीच मेट्रो रेल समय की बचत पर संवाद
तरुण: यार वरुण, जब से मेट्रो रेल आई है सब कितना अच्छा हो गया है.
वरुण:हाँ यार सही कह रहे हो.
तरुण: मेट्रो रेल में सफर करने से रोज़ रोज़ की भीड़ का सामान कम करना पड़ता है.
वरुण: सबसे अच्छी बात तो गर्मी के समय में मेट्रो रेल को वातानुकूलन बनाया गया है., ताकि सफर करते समय गर्मी ना लगे.
तरुण: मेट्रो रेल में अपराध करने वालो का पता करने के लिए ट्रेनों में सीसीटीवी की भी सुविधा है।
वरुण: बहुत अच्छा है सब सुरक्षा के साथ सफर कर सकते है.
तरुण: बड़ी संख्या में लोग आसानी से सफर कर सकते है ।
वरुण: कम कीमत के कारण बहुत सारे लोगों के लिए सबसे अच्छा आप्शन एक ट्रेन है।
होप इट हेल्प्स।
Answered by
14
I hope I help you
please follow me and mark as brainlist
Attachments:
Similar questions