रेलवे स्टेशन पर रेल की प्रतीक्षा करते हुए दो लोगों के सवा॔द को लगभग 50 से 60 शब्दों मे लिखिए?
Answers
Answer:
किशोर : रास्ते में इतना जाम था कि मुझे तो लग ही नहीं रहा था कि हम समय से रेलगाड़ी पकड़ लेंगे ।
महेश : हाँ, और देखो हम तो दस मिनट पहले ही पहुँच गए और रेलगाड़ी अभी तक नहीं आई ।
किशोर : यह रेलगाड़ी बनारस पहुँचने में कितना समय लगाएगी ?
महेश : कल सुबह आठ बजे तक हम बनारस पहुँच जायेंगे
किशोर : कमाल है । फिर तो नहाना धोना घाट पर हीकरेंगे तब जायेंगे अपने काम से ।
महेश : क्यों नहीं । बनारस जा कर गंगा जी के घाट पर नहाने का आनंद नहीं उठाया तो फिर क्या किया ? फिर उसके बाद जो भूख लगती है और उसमे आलू-पूरी खाने में जो मजा आता है उसका तो कहना ही क्या ?
किशोर : अरे, भूख का नाम मत लो ।मैं तो जल्दी में कुछ खा कर भी नहीं चला घर से और अब मुझे बहुत भूख लग रही है ।
महेश : अभी तो रेलगाड़ी चलने में समय है, चलो तुम्हे कुछ खिलाया जाय ।
किशोर : अरे वाह ! नेकी और पूछ-पूछ ।
महेश : तुम्हे रेलवे स्टेशन के प्रसिद्द नंदू के छोले-कुलचे खिलाता हूँ । तुम्हे मजा आ जायेगा ।
किशोर : क्यों नहीं ? पर कहीं देर ना हो जाये ।
महेश : चिंता मत करो जैसे ही रेलगाड़ी आयेगे हम अपना पत्तल ले कर रेलगाड़ी में आ जायेंगे ।
THANK YOU
HAVE A NICE DAY
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST
Answer:
एक लड़का और लड़की ट्रेन में सफर करने के लिए जा रहे थे। एक का नाम मोहना दूसरे का रवि था।
मोहना-क्या तुम मुझसे प्यार करते हो।
रवि-मैं नहीं करता तुमसे प्यार।
मोहना -तुमने मेरा दिल तोड़ दिया
रवि -हां गेट लॉस्ट
मोहना-तू भी निकल