World Languages, asked by pragyayadavclassviii, 9 months ago

राम: अरे मित्र श्याम कैसे हो? श्याम: मैं एक दम बढ़िया हूँ तुम बताओ मित्र कैसे हो? और पढ़ाई कैसी चल रही है| राम: मैं भी अच्छा हूँ लेकिन ये ऑनलाइन क्लासेज से तो मैं बहुत तंग आ गया हूँ | श्याम: तंग? पर ऐसा क्या हुआ? राम: मित्र मेरे घर पर लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो मुझे अपने पिताजी के फ़ोन में ही क्लासेज लेनी पड़ती हैं| श्याम: हाँ तो उसमे ऐसी क्या दिक्कत है? राम: दिक्कत यह है कि मेरे पिताजी के फ़ोन में उनके काम से फ़ोन आ रहे होते हैं और कभी कभी तो जब मेरी क्लासेज चल रही होती है तब आ जाते है जिस कारण इंटरनेट बंद हो जाता है| श्याम: अच्छा, तब तो यह वाकई दिक्कत की बात है | राम: हाँ! पर मेरे पिताजी ने बोला है कि वे कुछ ही दिनों में मेरे लिए एक लैपटॉप ले आएंगे| श्याम: अरे वाह! तब तो बहुत सही हो जायेगा तुम्हारे लिए| राम: हाँ दोस्त| तुम बताओ तुम्हे ऑनलाइन क्लासेज ज्यादा पसंद आ रही है या फिर विद्यालय जाने वाली? श्याम: मुझे ऑनलाइन क्लासेज से ज्यादा विद्यालय जा कर शिक्षा लेना ज्यादा पसंद है | हालांकि मुझे ऑनलाइन क्लासेज में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन फिर भी मुझे विद्यालय जाना ही ज्यादा अच्छा लगता है| राम: हाँ मुझे भी| Translate in Sanskrit properly. Whosoever does this correctly will be marked brain list and will be thanked and rated 5 stars and will be followed too. PLS SOLVE

Answers

Answered by sankhadeepdas
0

राम: अरे मित्र श्याम कैसे हो? श्याम: मैं एक दम बढ़िया हूँ तुम बताओ मित्र कैसे हो? और पढ़ाई कैसी चल रही है| राम: मैं भी अच्छा हूँ लेकिन ये ऑनलाइन क्लासेज से तो मैं बहुत तंग आ गया हूँ | श्याम: तंग? पर ऐसा क्या हुआ? राम: मित्र मेरे घर पर लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो मुझे अपने पिताजी के फ़ोन में ही क्लासेज लेनी पड़ती हैं| श्याम: हाँ तो उसमे ऐसी क्या दिक्कत है? राम: दिक्कत यह है कि मेरे पिताजी के फ़ोन में उनके काम से फ़ोन आ रहे होते हैं और कभी कभी तो जब मेरी क्लासेज चल रही होती है तब आ जाते है जिस कारण इंटरनेट बंद हो जाता है| श्याम: अच्छा, तब तो यह वाकई दिक्कत की बात है | राम: हाँ! पर मेरे पिताजी ने बोला है कि वे कुछ ही दिनों में मेरे लिए एक लैपटॉप ले आएंगे| श्याम: अरे वाह! तब तो बहुत सही हो जायेगा तुम्हारे लिए| राम: हाँ दोस्त| तुम बताओ तुम्हे ऑनलाइन क्लासेज ज्यादा पसंद आ रही है या फिर विद्यालय जाने वाली? श्याम: मुझे ऑनलाइन क्लासेज से ज्यादा विद्यालय जा कर शिक्षा लेना ज्यादा पसंद है | हालांकि मुझे ऑनलाइन क्लासेज में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन फिर भी मुझे विद्यालय जाना ही ज्यादा अच्छा लगता है| राम: हाँ मुझे भी|

Similar questions