रोमांचित-सी लगती वसुधा आई जौ गेहूँ में बाली, अरहर-सनई की सोने की किंकिणियाँ हैं शोभाशाली। उड़ती भीनी तैलाक्त गंध फूली सरसों पीली-पीली, लो, हरित धरा से झाँक रही नीलम की कलि, तीसी नीली। अब रजत स्वर्ण मंजरियों से लद गई आम्र तरु की डाली, झर रहे ढाँक, पीपल के दल हो उठी कोकिला मतवाली। (क) प्रस्तुत काव्यांश का उचित शीर्षक है- (i) फूली सरसों की (ii) ग्रामश्री City हरित धरा ) । (iv) स्वर्ण मंजरियाँ (ख) धरती रोमांचित लग रही है क्योंकि- 12 (i) बरसात हो गई है। (ii) जौ-गेहूँ में बालियाँ आ गई हैं। (ii) बीजों में अंकुरण हो गया है। (iv) उसकी मिट्टी में उर्वरता आ गई है। 13 (ग) वातावरण में किसके तेल की सुगंध आ रही है? ( सरसों के तेल की (ii) मूंगफली के तेल की (iii) तिल के तेल की (iv) अलसी के तेल की 144 (घ) किस वृक्ष की डालियाँ सुनहरे बौरों से लद गई है? ) (iv) जामुन “है 15 (ङ) 'नीलम की कलि' किन्हें कहा गया है? (i) अलसी पर खिली नीली कलियों को कहा गया है। (1) Ha"पीली सरसों पर खिली लाल कलियों को कहा गया है। (iii) आम की हरी बोरी में नीली कलियों को कहा गया है। (AVनीलम पत्थर को कहा गया है। (i) महुआ (ii) नीम wity आम
Answers
Answered by
0
Answer:
(क.) ग्राम श्री
(ख.) जौ गेहूं में बालियां आ गई है
(ग.) सरसो के तेल की
(घ.) आम्र की
(ङ) नीली तिसी को
Answered by
0
दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकार से लिखे गए है।
- ( क) प्रस्तुत काव्यांश का उचित शीर्षक है- श्री ग्राम । सही विकल्प है (ii)
- ( ख) धरती रोमांचित लग रही है क्योंकि जौ गेहूं में बालियां अा गई है।
- विकल्प (ii ) सही विकल्प है।
- ( ग) वातावरण में सरसो के तेल की सुगंध आ रही है। विकल्प (i) सही विकल्प है।
- ( घ) आम वृक्ष की डालियाँ सुनहरे बौरों से लद गई है।विकल्प (iii) सही विकल्प है।
- (ङ) 'नीलम की कलि' आलसी पर खिली नीली कलियों को कहा गया है। विकल्प ( i ) सही विकल्प है।
- दी गई पंक्तियां सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित कविता ग्राम श्री से ली गई है। इस कविता में सुमित्रानंदन पंत जी ने गांव के सौंदर्य का वर्णन बड़े ही मनभावन तरीके से किया है।
- कवि ने हरे हरे खेत, बगीचे , गंगा का तट इं सभी का वर्णन इस प्रकार किया है जैसे हम उसी स्थान पर पहुंच गए हो। गेंहू, मटर तथा सरसो को देखकर ऐसा लगता है जैसे धरती ने श्रृंगार किया हो।
#SPJ3
और जानें
https://brainly.in/question/28176692
https://brainly.in/question/49109385
Similar questions