Hindi, asked by vikashkumarbhadhala, 3 months ago

राम चंद्र मोहन और मुंशी जी खाते समय रोटी न लेने के लिए बहाने करते हैं उनसे ऐसी विशेषता है​

Answers

Answered by taj312
5

Explanation:

रामचंद्र तथा मुंशी जी स्थिति से वाकिफ हैं। वे रोटी न लेने के लिए बहाने बनाकर सिद्धेश्वरी को धोखा देने का प्रयास करते हैं कि उन्हें भूख नहीं है। यह उनकी विवशता है कि वे आधे पेट होने पर भी पेट भरे होने की बात कह रहे हैं। यह उनकी गरीबी है, जो उनसे झूठ बुलवा रही है।

Similar questions