Hindi, asked by Kathan0506, 7 months ago

रामू के पिताजी का क्या नाम था पाठ प्रायश्चित मे

Answers

Answered by Anonymous
5

रामू के पिताजी का नाम राकेश था।

Answered by bhatiamona
0

रामू के पिताजी का क्या नाम था पाठ प्रायश्चित में?

'प्रायश्चित' पाठ में रामू के पिता के नाम का कोई उल्लेख नही है।

व्याख्या :

'प्रायश्चित' नामक कहानी भगवतीचरण वर्मा द्वारा लिखी गई एक ऐसी कहानी है, जो अंधविश्वासों पर व्यंग करती है। यह कहानी बताती है कि कैसे पोंगे-पंडित लोगों के अंधविश्वासों का फायदा उठा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे रहते हैं और धर्म के नाम पर तरह-तरह के उपाय बताकर अपनी जेब भरते रहते हैं।

कहानी के मुख्य पात्रों में रामू, रामू की बहू, रामू की माँ, पंडित परमसुख हैं। रामू के पिता का कहानी में कोई उल्लेख नहीं है, इसलिए रामू के पिता का नाम स्पष्ट नहीं है।

Similar questions