राम के राज्याभिषेक की ख़बर सुनकर मंथरा क्यूँ जल गाइ . Class 6 hindi bal ramkatha
Answers
Answered by
7
प्रश्न⇒
राम के राज्याभिषेक की खबर सुनकर मंथरा क्यों जल गई?
उत्तर⇒
मंथरा नहीं चाहती थी कि राम को राजगद्दी मिले। वह चाहती थी कि भरत को राजगद्दी मिले क्योंकि भरत उनके प्रिय थे। उन्हें यह भी लग रहा था की अगर राम को राजगद्दी मिल गया, तो वह भरत और कैकई को अपने दास और दिसी बना देंगे। राम के राज्याभिषेक की खबर सुनने को बाद वह सोचने लगी कि अब राम भरत और कैकई को अपने दास और दिसी बना देंगे। इसलिए मंथरा राम के राज्याभिषेक की खबर सुनकर जल गई।
आशा है कि यह मदद करेगा।
आपका दिन शुभ हो।
Similar questions