राम खाना खा रहा हैं । (संज्ञा शब्द बताइए )
Answers
Answered by
1
Answer:
Ram aur khana sangya h..
Answered by
2
प्रश्न :- राम खाना खा रहा हैं । (संज्ञा शब्द बताइए )
उतर :-
दिए गए वाक्य में :-
- राम = व्यक्तिवाचक संज्ञा l
- खाना = जातिवाचक संज्ञा l
- खा रहा है = क्रिया l
हम जानते है कि,
→ संज्ञा :- जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति , वस्तु , स्थान , भाव या समूह का बोध होता है उसे संज्ञा कहते है l
संज्ञा के पाँच भेद होते है :-
- (1)व्यक्तिवाचक संज्ञा
- (2)जातिवाचक संज्ञा
- (3)भाववाचक संज्ञा
- (4)समूहवाचक संज्ञा
- (5)द्रव्यवाचक संज्ञा
अत, हम कह सकते है कि, दिए गए वाक्य में :-
→ 'राम' शब्द किसी व्यक्ति का बोध करता है l
→ 'खाना' शब्द भोजन आदि की जाति का बोध करता है l
इसलिए, दिए गए वाक्य में राम और खाना संज्ञा शब्द हैं l
यह भी देखें :-
इनके लिए एक शब्द लिखो: 1) जो रात को जागकर पहरा देता है। 2) जो वायुयान चलाता है 3) जो गाय चराने जाता है 4) जो अभिनय करता ...
https://brainly.in/question/43972928
Similar questions