Hindi, asked by tarunikaj6e, 8 months ago

राम-लक्ष्मण में कौन सा समास है?

द्वंद समास

द्विगु समास

कर्मधारय

अव्ययीभाव

Answers

Answered by bhatiamona
0

राम-लक्ष्मण में कौन सा समास है?

इसका सही जवाब है :

राम और लक्ष्मण : द्वंद समास

जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।

व्याख्या :

यह  द्वंद्व समास के अंतर्गत आयेंगे। समस्त्पदों में दोनों ही पद प्रधान होते है एवं जब दोनों पदों को जोड़ा जाता है तब बीच में से 'और' योजक लुप्त हो जाता है।

उदाहरणों में देख सकते हैं कि ऊंच-नीच, खरा-खोटा, रूपया-पैसा, मार-पीट, माता-पिता, दूध-दही आदि |

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

राम-लक्ष्मण में कौन सा समास है?

  1. द्वंद समास

Similar questions