Hindi, asked by basanti03041983, 10 months ago


राम लक्ष्मण और परशुराम के वचनों में कैसे मनो
भाव है ​

Answers

Answered by bhatiamona
4

राम लक्ष्मण और परशुराम के वचनों में कैसे मनो  भाव है ​

राम लक्ष्मण और परशुराम के वचनों में व्यंग्य, क्रोध और विनम्रता सब तरह के ननोभाव हैं।

जहाँ लक्ष्मण और परशुराम के संवादों में व्यंग और क्रोध हैं। लक्ष्मण परशुराम पर व्यंग करते हैं, परशुराम उन पर क्रोध करते हैं। लक्ष्मण भी उन पर हल्का सा क्रोध करते हैं, इस तरह दोनों के बीच व्यंगात्मक और क्रोध से भरे संवादों का आदान-प्रदान होता है। जबकि राम परशुराम के प्रति विनम्रता के मनोभाव हैं, वह परशुराम के क्रोध का विनम्रता से जवाब देते हैं। इसलिए राम लक्ष्मण और परशुराम के संवादों में व्यंग्य, क्रोध और विनम्रता तीनों तरह के मनोभाव प्रकट होते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2784234

Summary of ram lakshman and parshuram samvad

Similar questions