राम लक्ष्मण परशुराम संवाद मे किन रसों का प्रयोग किया गया है
शांति एवं करुण रस
वीर एवं रौद्र रस
श्रृंगार एवं भक्ति रस
इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
5
Answer:
वीर और रौंद्र रस का प्रयोग क्या गया है
Answered by
0
Answer:
राम लक्ष्मण परशुराम संवाद मे वीर एवं रौद्र रस का प्रयोग किया गया है ।
Explanation:
तुलसीदास का जीवन परिचय-
गोस्वामी तुलसीदास जन्म 1532 में सोरों में मानते हैं। इनके पिता एवं माता का नाम आत्मा राम दुबे एवं हुलसी था। इनका बचपन काफी कष्टपूर्ण था। बचपन में ही ये अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे। इनके गुरु नरहरि दास थे। इनका विवाह रत्नावली से हुआ, जिन्होंने इनका जीवन राम-भक्ति की ओर मोड़ने का सफल प्रयास किया।
राम और परशुराम के बीच बातें -
'स्वयंवर' स्थल पर शिव धनुष तोड़ने वाले को परशुराम ने धमकाते हुए कहा कि जिसने इस धनुष को तोड़ा है वह अब मेरा शत्रु है। सहस्रबाहु के समान अब उसका विनाश निश्चित है। राम के यह कहने पर कि आपके ही किसी दास ने इसे तोड़ा होगा, परशुराम अत्यंत क्रोधित हो कहने लगे कि दास तो वह होता है, जो सेवा करे।
Similar questions