"राम-लक्ष्मण-परशुराम -संवाद " पाठ के आधार पर श्रीराम, श्री लक्ष्मण एवं परशुराम जी की चारित्रिक विशेषताएँ लिखिए।
Answers
Answered by
12
Answer:
राम स्वभाव से कोमल और विनयी है।
परशुराम का स्वभाव क्रोधी था ।
परशुराम जी के क्रोध करने पर उन्होंने धीरज से काम लिया ।
स्वयं को उनका दास कहकर परशुराम के क्रोध को शांत करने का प्रयास किया तथा उनसे विनम्रता से बात की ।
लक्ष्मण उनसे फोन उठा लो प्लीज थे लक्ष्मण को थी और वह स्वभाव के थे उन्होंने परशुराम जी के सामने अपनी बात रखने के लिए व्यंग पूर्ण वचनों का सहारा लिया ।
इस बात की परवाह नहीं की कि उनके वचनों से परशुराम और क्रोधित हो जाएंगे ।
जहां राम मितभाषी सरल स्वभाव विनम्र धैर्यवान और बुद्धिमत्ता से काम लेते थे वहीं लक्ष्मण खुद ही निदान वाचार और साहसी स्वभाव के थे ।
आशा करती हूं कि आपको मेरे इस उत्तर से कुछ सहायता मिल सकेगी ।
धन्यवाद
Similar questions