Hindi, asked by abhishekmourya150, 10 months ago

राम लक्ष्मण परशुराम संवाद शीर्षक पाठ के आधार पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by jahnavi7978
9

This answer is in page 11 of your book , if u r having 'क्षितिज' of class 10 .

Attachments:
Answered by sangeetha01sl
0

Answer:

  • राम लक्ष्मण परशुराम संवाद के रचयिता तुलसीदास हैं।
  • उन्होंने अपनी पुस्तक रामचरित मानस में सभी पारिवारिक संबंधों, राजनीति, धर्म, सामाजिक व्यवस्था का बहुत अच्छा उल्लेख किया है।
  • रामचरित मानस के अलावा उनकी अन्य पुस्तकें विनय पत्रिका, दोहावली, कवितावली, गीतावली आदि हैं।
  • राम लक्ष्मण परशुराम का संवाद रामचरित मानस का है। यह सीताजी के स्वयंवर के समय से है। जब श्री राम शिव के धनुष को लेकर उसे तोड़ते हैं, तो इसकी चर्चा दुनिया भर में जंगल की आग की तरह फैल जाती है।
  • जब यह बात परशुराम के कानों तक पहुँचती है और उन्हें पता चलता है कि किसी ने उनके गुरुदेव शिव के धनुष को तोड़ा है तो वे उनसे बचते हैं। वे धनुष तोड़ने वाले को मारने के लिए सीता की स्वयंवर सभाओं में आते हैं।
  • उसके बाद राम-लक्ष्मण-परशुराम जी के बीच क्या होता है, इसका वर्णन राम लक्ष्मण परशुराम संवाद में किया गया है।

#SPJ3

Similar questions