Hindi, asked by rajgurukumar, 7 months ago

राम,लक्षमण,परशुराम के स्वभाव के दो-दो विशेषताएँ लिखो​

Answers

Answered by namansethi1
5

Answer:

राम की विशेषताएँ-

1- राम विनम्र स्वभाव के थे।

2- राम दयालु इंसान थे।

3-उनका लक्ष्य एक था।

लक्ष्मन की विशेषताएँ-

1- लक्ष्मण कटाक्ष करने में कभी नहीं सोचते थे।

2- लक्ष्मण एक अच्छे भाई का किरदार निभाते रहे।

3- लक्ष्मण सबके लाडले रहे।

परशुराम की विशेषताएँ-

1- परशुराम जी भी कटाक्ष करने में माहिर थे।

2- वे हमेशा अपने फरसे का हवाला देते रहते थे।

3- परशुराम जी बहुत गुस्से वाले थे।

Similar questions