" राम मंदिर नहीं बन पाएगा " का संस्कृत में अनुवाद
Answers
Answered by
0
Answer:
पीएम मोदी से राम मंदिर का भूमिपूजन करवाने वाले पंडित चंद्रभान पांडेय ने बताया कि पूरा अनुष्ठान संस्कृत के श्लोकों में संपन्न करवाया गया। पूजन में कोई त्रुटि न हो इसलिए साथी पुरोहित बार-बार पीएम को समझा रहे थे। चंद्रभान ने बताया कि पूरे अनुष्ठान को पीएम मोदी ने भी बड़ी तन्मयता से पूरा किया। वह खुद भी कोई गलती नहीं चाहते थे। कोरोना के कारण पुरोहितों और उनके बची एक सुरक्षित दूरी थी लेकिन अनुष्ठान के दौरान जब भी पीएम को परेशानी हुई तो पुरोहितों ने तुरंत श्लोंकों का अर्थ बताया।
ram mandir bhumi pujan
चंद्रभान ने बताया कि पूरे अनुष्ठान के लिए वे और आचार्य जयप्रकाश काशी से हैं। इसके अलावा उनके साथ 21 लोगों में अयोध्या के 5, दिल्ली के 5, वाराणसी से 5, प्रयागराग से एक, बस्ती से एक, दक्षिण भारत से तीन और एक आचार्य वृंदावन से अनुष्ठान में शामिल होने आए थे। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के अनुष्ठान में यजमान होना आवश्यक है तो स्वर्गीय अशोक सिंघल के भतीजे सलिल यजमान के रूप में पत्नी के साथ बैठे थे।
'अद्भुत और ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें'
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि यह अद्भुत और ऐतिहासिक है, आज उत्सव का दिन है। आज सभी उत्सव मनाए। अब रामलला का भव्य मंदिर बनेगा। वृंदावन से आएं महंत फूल डोल बिहारी दास ने कहा रामलला का मंदिर का निर्माण शुरू होने से अब परमानंद का अनुभव कर रहा हूं। वाराणसी से आए जितेन्द्रानंद सरस्वती कहते हैं कि आज अनुष्ठान में शामिल होकर महसूस हुआ कि इस भूमिपूजन से पूरे देश मे एक सकारात्मक परिवर्तन वातावरण में आएगा।
बाबा को अर्पित शेषनाग-बेलपत्र नींव में
राम मंदिर की नींव में रखी गई शिलाओं के साथ काशी विश्वनाथ को अर्पित कछुए की पीठ पर विराजमान पाताल लोक के स्वामी शेषनाथ के साथ पंचरत्न रखा गया। शिलाओं के साथ राम नाम लिखे पांच रजत बेलपत्र और बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया हुआ सवा पाव चंदन भी पांच भागों में विभक्त कर नींव में रखा गया।
Explanation:
please mark me brainliest
Similar questions