राम मनोहर लोहिया संस्कृत की महानता के विषय में क्या शब्द कहें
Answers
Answer:
डॉ. राममनोहर लोहिया भारतीय संस्कृ ति के व्याख्याता, भारतीय राजनीति के विराट् व्यक्तित्व, भारतीय समाजवाद के प्रचारक तथा एक महान देशभक्त थे। वे राजनीतिज्ञों तथा नौकरशाहों के लिए आतंक थे, तो दलितों के मसीहा, शोषितों के उध्दारक तथा भारतीय राजनीति के स्वप्नद्रष्टा थे। आपका जन्म 23 मार्च, 1910 में अकबरपुर (अब अंबेडकर नगर) के वैश्य परिवार में हुआ था। वैश्य परिवार में पैदा हुए लोहिया को लोहिया उपनाम इसलिए मिला कि आपके पूर्वज लोहे का व्यवसाय किया करते थे। आपने जर्मनी में ”नमक और सत्याग्रह” विषय पर अर्थशास्त्र में पी. एच. डी. की उपाधि प्राप्त की। डॉ. लोहिया के विचारों पर प्राच्य एवं पाश्चात्य दोनों विचारों का प्रभाव दिखाई पड़ता है। लोहिया ने कहा है, ” गांधी तथा मार्क्स से सीखने के लिए अमूल्य खजाने पड़े हैं।”2 अपने अध्ययन के दौरान समाजवादी पार्टी से उनकी सबसे बड़ी बौद्धिक एकरूपता रही”3 और इसी कारण से उनको स्वदेश लौटते वक्त आर्थिक कष्टों से जुझना पड़ा।