Hindi, asked by tubatab, 22 days ago

'राम ने एक महल बनवाया।- वाक्य में क्रिया भेद बताइए?
(a) पूर्वकालिक
(d) नामधातु
(b) संयुक्त
(c) प्रेरणार्थक​

Answers

Answered by pandaXop
73

✬ उत्तर ✬

➟ राम ने एक महल बनवाया ।

  • उपर्युक्त वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया है।

  • कारण - उपर्युक्त वाक्य में राम ने खुद महल न बनाकर किसी दूसरे से बनवाया है।

________________________

प्रेरणार्थक क्रिया किसे कहते है ?

  • जिस क्रिया से कर्ता के स्वयं काम करने का बोध न होकर किसी दूसरे से कराए जाने का बोध होता है , उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं।

  • कुछ और उदाहरण देखें -

  1. शिक्षक छात्र से पत्र लिखवाता है।
  2. मालिक नौकर से काम करवाता है।
  3. उसने धोबी से कपड़े धुलवाए।
  4. सोहन ने दर्जी से कपड़े सिलवाए।

संयुक्त क्रिया किसे कहते हैं ?

  • दो या दो से अधिक धातुयों के मेल से जो क्रिया बनती है उसे संयुक्त क्रिया कहते हैं।

क्रिया के मुख्य दो भेद होते हैं |

  1. अकर्मक क्रिया।
  2. सकर्मक क्रिया।

प्रयोग एवं संरचना के आधार पर क्रिया के भेद

  1. सामान्य क्रिया।
  2. संयुक्त क्रिया।
  3. नामधातु क्रिया।
  4. प्रेरणार्थक क्रिया।
  5. पूर्वकालिक क्रिया।
  6. अपूर्ण क्रिया।
Answered by 2001roars
32

Answer:

प्रेरणार्थक kriya is the correct answer :)

Explanation :

जिस क्रिया से इस बात का ज्ञान हो कि कर्ता स्वयं कार्य न कर किसी अन्य को उसे करने के लिए प्रेरित करता है, उसे प्रेरणार्थक क्रिया (Prernarthak Kriya) कहते हैं । जैसे-बोलना- बोलवाना, पढ़ना- पढ़वाना, खाना- खिलवाना, इत्यादि । (a) मूल द्वि-अक्षरी धातुओं में 'आना' तथा 'वाना' जोड़ने से प्रेरणार्थक क्रियाएँ बनती हैं ।

More to know :

क्रिया- जिस शब्द अथवा शब्द-समूह के द्वारा किसी कार्य के होने अथवा करने का बोध हो उसे क्रिया कहते हैं।

जैसे-

(1) गीता नाच रही है।

(2) बच्चा दूध पी रहा है।

(3) राकेश कॉलेज जा रहा है।

(4) गौरव बुद्धिमान है।

(5) शिवाजी बहुत वीर थे।

Similar questions