'राम ने एक महल बनवाया।- वाक्य में क्रिया भेद बताइए?
(a) पूर्वकालिक
(d) नामधातु
(b) संयुक्त
(c) प्रेरणार्थक
Answers
✬ उत्तर ✬
➟ राम ने एक महल बनवाया ।
- उपर्युक्त वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया है।
- कारण - उपर्युक्त वाक्य में राम ने खुद महल न बनाकर किसी दूसरे से बनवाया है।
________________________
➨ प्रेरणार्थक क्रिया किसे कहते है ?
- जिस क्रिया से कर्ता के स्वयं काम करने का बोध न होकर किसी दूसरे से कराए जाने का बोध होता है , उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं।
- कुछ और उदाहरण देखें -
- शिक्षक छात्र से पत्र लिखवाता है।
- मालिक नौकर से काम करवाता है।
- उसने धोबी से कपड़े धुलवाए।
- सोहन ने दर्जी से कपड़े सिलवाए।
➨ संयुक्त क्रिया किसे कहते हैं ?
- दो या दो से अधिक धातुयों के मेल से जो क्रिया बनती है उसे संयुक्त क्रिया कहते हैं।
➨ क्रिया के मुख्य दो भेद होते हैं |
- अकर्मक क्रिया।
- सकर्मक क्रिया।
➨ प्रयोग एवं संरचना के आधार पर क्रिया के भेद
- सामान्य क्रिया।
- संयुक्त क्रिया।
- नामधातु क्रिया।
- प्रेरणार्थक क्रिया।
- पूर्वकालिक क्रिया।
- अपूर्ण क्रिया।
Answer:
प्रेरणार्थक kriya is the correct answer :)
Explanation :
जिस क्रिया से इस बात का ज्ञान हो कि कर्ता स्वयं कार्य न कर किसी अन्य को उसे करने के लिए प्रेरित करता है, उसे प्रेरणार्थक क्रिया (Prernarthak Kriya) कहते हैं । जैसे-बोलना- बोलवाना, पढ़ना- पढ़वाना, खाना- खिलवाना, इत्यादि । (a) मूल द्वि-अक्षरी धातुओं में 'आना' तथा 'वाना' जोड़ने से प्रेरणार्थक क्रियाएँ बनती हैं ।
More to know :
क्रिया- जिस शब्द अथवा शब्द-समूह के द्वारा किसी कार्य के होने अथवा करने का बोध हो उसे क्रिया कहते हैं।
जैसे-
(1) गीता नाच रही है।
(2) बच्चा दूध पी रहा है।
(3) राकेश कॉलेज जा रहा है।
(4) गौरव बुद्धिमान है।
(5) शिवाजी बहुत वीर थे।