Hindi, asked by s18876anaresh11555, 9 months ago

राम ने हनुमान को बुला कर क्या कहा​

Answers

Answered by KARTAVYAJUNEJA
1

Explanation:

हनुमान जी को हो गया था अपनी शक्ति पर घमंड़ तब भगवान राम ने तोड़ा था उनका गर्व कुछ ही समय में हनुमान जी भी पहुंच गए। उन्होंने श्रीराम से कहा \'काशी भेजकर मेरे साथ ऐसा क्यों किया?\' ... \' हनुमानजी ने पूंछ में लपेटकर शिवलिंग उखाड़ने का प्रयास किया।

Answered by akhilunknown0
3

उन्होंने हनुमानजी से कहा कि 'मुहुर्त के भीतर काशी जाकर भगवान शंकर से लिंग मांग कर लाओ। हनुमान जी क्षणभर में काशी पहुंच गए। इस पर उन्हें गर्व का अनुभव होने लगा। श्रीराम जी को इस बात का पता लग गया। उन्होंने सुग्रीव को बुलाया और कहा कि मुहुर्त बीतने वाला है, अतएव मैं रेत से बनाकर एक लिंग स्थापित कर देता हूं।

Similar questions