Math, asked by maahira17, 9 months ago

* रामू ने कुछ सब्ज़ियाँ अपने दोस्तों को देने की सोची। उसने अबूबकर कोई हिस्सा को ⅕ टमाटर और ⅓ हिस्सा आलू दिए। सृजा को 2/5 हिस्सा टमाटर और 3/6 हिस्सा आलू मिले। नैन्सी को बची हुई सब्ज़ियाँ मिलीं। अबूबकर के हिस्से पर नीले रंग से गोला बनाओ। सृजा को मिले भाग को पीले गोले से दिखाओ।
* नैन्सी को कितने आलू और टमाटर मिले?

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

नैन्सी को 3 आलू और 8 टमाटर मिले

Step-by-step explanation:

दिया है :  

कुल टमाटर की संख्या = 20

कुल आलूओं  की संख्या = 18

अबूबकर को टमाटर मिले = 20 का ⅕ = 20 × ⅕ = 4  

अबूबकर को आलू मिले = 18 का ⅓  = 18 × ⅓ = 6

सृजा को टमाटर मिले = 20 का 2/5 = 20 × 2/5 = 8  

सृजा को आलू मिले = 18 का 3/6  = 18 × 3/6 = 9

नैन्सी को टमाटर मिले = 20 - (4 + 8) = 20 - 12 = 8

नैन्सी को आलू मिले = 18 - (6 + 9) = 18 - 15 = 3

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (हिस्से और पूरे) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15778040#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

रामू के सब्जियों के खेत के 9 बराबर हिस्से हैं। वह अपने खेत में कौन सी सब्जियाँ उगा रहा है?

1) खेत के सबसे बड़े हिस्से में वह कौन सी सब्ज़ी उगा रहा है? कितना हिस्सा?

2) कितने हिस्से में वह आलू उगा रहा है?

3) कितना हिस्सा पालक उगाने के लिए उपयोग किया गया? कितना हिस्सा बैंगन उगाने के लिए उपयोग किया गया?

4) अब तुम इस चित्र को देखकर कुछ प्रश्न लिखो।

https://brainly.in/question/15796223

3) 16 खानों की अपनी ग्रिड बनाओ और ऐसे पैटर्न बनाओ जिनमें

क) 2/8 लाल, ½ पीला, 1/4 हरा हो।

ख) 3/16 नीला, 5/16 लाल, ½ पीला हो।

https://brainly.in/question/15796134#

Attachments:
Answered by sk181231
2

Answer:

\small\underline\mathcal\pink{Answer}

Since we know,

tan 45° = 1

cos 30° = √3/2

sin 60° = √3/2

Therefore, putting these values in the given equation:

2(1)2 + (√3/2)2 – (√3/2)2

= 2 + 0

= 2

Similar questions