Hindi, asked by dbishnoi031, 8 months ago

राम ने मीठा आम खाया पंकि का पद परिचय करे​

Answers

Answered by ysakshi584
36

Answer:

राम - व्यक्तिवाचक संज्ञा , पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता

मीठा आम - गुवाचक विशेषण , कर्म, एकवचन

खाया - कर्तृवाच्य , भूतकाल

if it is helpful for uh then plzz mark it as branliest ☺️☺️☺️

Answered by bhatiamona
15

‘राम ने मीठा आम खाया’ इस पंक्ति का पद-परिचय इस प्रकार होगा...

राम ने : व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, ‘खाया’ क्रिया का कर्ता, अधिकरण कारक ‘ने’।

मीठा : गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, ‘आम’ का विशेषण।

आम : जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक, अन्य पुरुष , ’खाया‘ क्रिया का कर्म, ‘मीठा’ विशेषण का विशेष्य।

खाया : क्रिया (द्विकर्मक), पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल, कर्मवाच्य , ‘राम‘ क्रिया का कर्ता।

Explanation:

कोई भी वाक्य अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी  में आते हैं।

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...

संज्ञा का पद-परिचय

सर्वनाम का पद परिचय

लिंग के भेद

क्रिया का पद-परिचय

क्रिया-विशेषण का पद परिचय

विशेषण का पद-परिचय

कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध

संबंधबोधक

समुच्यबोधक

विस्मयबोधक

Similar questions