Hindi, asked by s2116harshita01059, 5 months ago

राम ने सुग्रीव की सहायता किस प्रकार की

Answers

Answered by shishir303
4

राम ने सुग्रीव की सहायता इस तरह की कि उन्होंने सुग्रीव को उसका छीना हुआ राजपाट दिलाने में मदद की।

व्याख्या ⦂

✎... सुग्रीव को सुग्रीव के भाई बाली ने राजपाट और पत्नी छीनकर बेदखल कर दिया था। जब राम सीता की तलाश में वन-वन भटक रहे थे, तब सुग्रीव से उनकी मित्रता हुई और सुग्रीव ने बताया कि उनके भाई बाली ने राज्य से निकाल दिया है और उनकी पत्नी भी उनसे छीन ली है। तब राम ने सुग्रीव को आश्वासन दिया कि वे उनका खोया हुआ राज्य दिलाने में उसकी मदद करेंगे। बाद में राम ने बाली का वध कर सुग्रीव को उनका खोया हुआ राजपाट और पत्नी वापस दिला कर मदद की।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions