राम ने संसार में सगे भाई की कैसे महत्व को बताया है
Answers
Answered by
3
राम ने संसार में सगे भाई को हर सुख से ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है। राम ने सगे भाई की तुलना में धन-वैभव, पुत्र, स्त्री, घर और परिवार सबको हीन एवं तुच्छ माना है। उनके अनुसार यह सभी चीजें आती-जाती रहती हैं, परंतु सगा भाई बार-बार नहीं मिलता।
लक्ष्मण के मूर्छित खो जाने पर उन्हें अपना जीवन सूना प्रतीत हो रहा है। उनके अनुसार जिस तरह पंख बिना पक्षी, मणि के बिना सर्प और सूंड के बिना हाथी का जीवन हीन है, उसी तरह उनका जीवन लक्ष्मण के बिना हीन है। इस कारण वे सगे भाई को संसार के हर सुख से ज्यादा महत्व देते हैं।
उनका सगे भाई लक्ष्मण के प्रति व्यक्त किए गए इन भावों से उनका अपने भाई लक्ष्मण के प्रति कर्तव्य बोध झलकता है क्योंकि बड़े भाई के होने के नाते अपने अनुज भ्राता की सुरक्षा एवं संरक्षण की उत्तरदायित्व उनके ऊपर था |
Similar questions