रूमिनेट क्या है इन के कोई दो उदाहरण भी लिखिए
Answers
¿ रूमिनैंट क्या है इन के कोई दो उदाहरण भी लिखिए ?
➲ रुमिनेंट अर्थात रोमंथक उन स्तनधारी प्राणियों को कहते हैं, जो अपने भोजन को दो चरण में खाते हैं प्रथम चरण में यह प्राणी वनस्पति यानि चारे को खा कर पेट में उसे एकत्रित कर लेते हैं, फिर पूरी तरह से भोजन निगलने के बाद दोबारा अपने मुँह में लाकर उसकी जुगाली करते हैं और उसे पूर्ण रूप से उसको चबाते हैं, जिससे उनका भोजन हजम करने योग्य हो जाता है। जैसे गाय, बैल, भैंस, ऊँट, हिरन आदि।
रोमंथक (रुमिनैंट) के पेट के चार भाग होते हैं, इसी कारण यह पहले भोजन को एक बार में निगल लेते हैं और पेट के एक भाग में एकत्रित कर लेते हैं। पूरी तरह भोजन निगलने के बाद ये प्राणी बाद में धीरे-धीरे उस निगले हुए भोजन को अपने मुँह में वापस लाकर उसे धीरे-धीरे चबाते हैं। मुँह में दोबारा लाये भोजन को पागुर और धीरे-धीरे चबाने की प्रक्रिया को जुगाली कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
sorry mujhe iska answer nahi pata