Hindi, asked by inayaparween00, 3 months ago

राम और लक्ष्मण ने यंत्र पूरा होने तक क्या प्रतिज्ञा ली थी ​

Answers

Answered by bhaimajnu212
0

Answer:

रामलीला पात्र परिषद द्वारा आयोजित रामलीला के दूसरे दिन राम जन्म, सीता जन्म, प्रभु राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन के शिक्षा ग्रहण करने, विश्वामित्र द्वारा राम लक्ष्मण को अयोध्या से लेकर जाने की लीला का मंचन किया गया। मेलाघाट रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में प्रभु राम व लक्ष्मण की धनुर्विद्या की ख्याती सुनकर ऋषि विश्वामित्र उन्हें राजा दशरथ से मांगने आते हैं। विश्वामित्र राजा दशरथ से कहते हैं कि जंगल में असुर उन्हें पूजा, हवन नहीं करने देते। ऋषि मुनियों को परेशान करते हैं। असुरों से हमे राम और लक्ष्मण ही बचा सकते हैं। दशरथ कहते हैं कि मेरे राम लखन अभी बालक हैं। वह ताकतवर असुरों से कैसे युद्ध कर पाएंगे। विश्वामित्र राम लक्ष्मण को लेकर जाने की जिद्द करते हैं। विश्वमित्र के नहीं मानने पर राजा दशरथ ने प्रभु राम और लक्ष्मण दोनों भाईयों को ऋषि मुनियों की रक्षा के लिए विश्वामित्र के साथ वन में भेज दिया

Similar questions