Hindi, asked by shubhjotsingh8, 1 month ago

राम और लक्ष्मण ऋष्यमूक पर्वत के शिखर पर कैसे पहुँचे?​

Answers

Answered by shishir303
3

राम और लक्ष्मण ऋष्यमूक पर्वत पर हनुमान जी की सहायता से पहुंचे थे। हनुमान जी उन्हें अपने कंधों पर बिठाकर ऋष्यमूक पर्वत के शिखर पर ले कर गए। ऋष्यमूरक पर्वत पर वानर राज सुग्रीव रहते थे, जिन्हें उनके भाई बाली ने राज्य से निकाल दिया था। वह अपने भाई बाली जान की रक्षा के लिए ऋष्यमूक पर्वत पर रहते थे। राम रावण द्वारा अपनी पत्नी सीता के अपहरण के कारण उनकी खोज में भटक रहे थे और सुग्रीव अपने भाई बाली से अपना राज्य और अपनी पत्नी को वापस चाहते थे, इसीलिए दोनों को एक दूसरे की मदद की जरूरत थी। यही बात जानकार हनुमान जी ने राम-लक्ष्मण को ऋष्यमूक पर्वत पर पहुंचा दिया।

Answered by s15075baafiya07152
0

Answer:

राम अयोध्या से निर्वासित हैं तथा सुग्रीव किष्किंधा से। एक की पत्नी रावण उठा ले गया है तथा दूसरे की पत्नी को भाई ने छीन लिया है। दोनों के पिता नहीं हैं। तब हनुमान ने राम और लक्ष्मण को कंधे पर बिठाकर तत्काल ऋष्यमूक के शिखर पर पहुंचा दिया.

This Is the Best answer for learning

Similar questions