Hindi, asked by harsharatnala2ozz82s, 1 year ago

राम रतन धन की क्या विशेषता है ?​

Answers

Answered by harpreet2223
5

पायो जी म्हे तो रामरतन धन पायो।

बस्तु अमोलक दी म्हारे सतगुरु, किरपा को अपणायो।

जनम जनम की पूँजी पाई, जग में सभी खोवायो।

खरचै नहिं कोई चोर न लेवै, दिन-दिन बढत सवायो।

सत की नाव खेवहिया सतगुरु, भवसागर तर आयो।

मीरा के प्रभु गिरधरनागर, हरख-हरख जस पायो॥

- मीरा

Answered by hanswolf120
15

Answer:

मीरा के राम रतन धन की यह विशेषता है कि एक अमोलक वस्तु है जो कि मीरा को श्री कृष्ण के द्वारा दी गई है। यह कभी खर्च नहीं होता, इसे कभी कोई चोरी नहीं कर सकता और यह प्रतिदिन सवा गुना बढ़ता जाता है।

Similar questions