History, asked by sameer78393, 5 months ago

रोम साम्राज्य के संबंध में प्रिंसिपेट से आपका क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by vaishnaviupadhyay39
5

Answer:

प्रश्न 1 रोम साम्राज्य के इतिहास की जानकारी के मुख्य स्रौत कौन से हैं ?

उत्तर:- रोम के इतिहासकारों के पास स्रौत सामग्री का विशाल भंडार है । इस संपूर्ण स्रौत सामग्री को तीन वर्गों में विभाजित किया जा सकता है :-

[ क] पाठ्य सामग्री

[ख ] प्रलेख या दस्तावेज

[ ग] भौतिक अवशेष ।

प्रश्न 2 पैपाइरस क्या है ? यह कहां पाया जाता है ?

उत्तर:- पैपाइरस एक सरकंडे जैसा पौधा होता है जो नील नदी के किनारे हुआ करता था । इससे लेखन सामग्री तैयार की जाती थी ।

प्रश्न 3 प्रिंसीपेट से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर :- 27 ई० पूर्व में ऑगस्ट्स ने गणतंत्र शासन व्यवस्था का तख्ता पलट दिया और स्वयं सम्राट बन गया । उसके राज्य को प्रिंसिपेट कहा गया ।

प्रश्न 4 एकल परिवार से क्या अभिप्राय है ?

उत्तर:- एकल परिवार (न्यूक्लियर फैमिली )में वयस्क पुत्र अपने पिता के परिवार में नहीं रहते थे ।

वह परिवार जिसमें पति,पत्नी और उनके बच्चे शामिल हों एकल परिवार कहलाता था ।

प्रश्न 5 रोम के सिक्कों को क्या कहा जाता था ? यह किस धातु का बनाया जाता था ?

उत्तर :- रोम के सिक्कों को दिनारियस कहा जाता था । यह 4.5 ग्राम का विशुद्ध चांदी का बना होता था ।

प्रश्न 6 रोम साम्राज्य की प्रमुख व्यापारिक मदें क्या थी ?

उत्तर:- गेहूं, अंगूरी शराब तथा जैतून का तेल मुख्य व्यापारिक मदें थी । साम्राज्य में बंदरगाहों, खानों, खदानों, जैतून के तेल की फैक्ट्रियां थी जिनसे उसका आर्थिक आधारभूत ढांचा काफी मजबूत था ।

प्रश्न 7 एमफोरा से क्या अभिप्राय है ?

उत्तर:-रोम साम्राज्य में शराब, जैतून का तेल व अन्य तरल पदार्थों की ढुलाई जिन मटकों या कंटेनरों में की जाती थी उन्हें एंफोरा कहते थे ।

प्रश्न 8 ड्रैसल - 20 किसे कहा जाता था ?

उत्तर :- स्पेन में उत्पादित जैतून का तेल जिन कंटेनरों में ले जाया जाता था उन्हें ड्रेसल -20 कहा जाता था ।यह नाम हेनरिक ड्रैसल नामक पुरातत्वविद के नाम पर है ।

प्रश्न 9 दास प्रजनन का क्या अर्थ है ?

उत्तर:- दास प्रजनन गुलामों की संख्या बढ़ाने की एक ऐसी प्रथा थी जिसके अंतर्गत दासियों और उनके साथ मर्दों को अधिकाधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था । उनके बच्चे भी आगे चलकर दास ही बनते थे ।

प्रश्न 10 सम्राट डायोकलिशियान द्वारा किए गए दो राजनीतिक परिवर्तनों का उल्लेख कीजिए ?

उत्तर:- (1) उसने साम्राज्य की सीमाओं पर क़िले बनवाए ।

(2,) प्रांतों का पुनर्गठन किया ।

(3) असैनिक कार्यों को सैनिक कार्यों से अलग कर दिया ।

(4) सेनापतियों को अधिक स्वायतता प्रदान कर दी ।

(5) जिन प्रदेशों का सामरिक या आर्थिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं था उन हिस्सों को छोड़कर साम्राज्य को छोटा कर दिया ।

प्रश्न 11. ऋतु प्रवास क्या है ?

उत्तर:- ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों और नीचे के मैदानी इलाकों में भेड़ बकरियों को चराने के लिए चारागाहों की खोज मे ग्वालों तथा चरवाहों का मौसम के अनुसार वार्षिक आवागमन ऋतु प्रवास है ।

प्रश्न 12. रोमन साम्राज्य सांस्कृतिक दृष्टि से विविधता पूर्ण साम्राज्य था । कथन को स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर:-

[1 ] रोमन साम्राज्य में व्यापक सांस्कृतिक विविधता पाई जाती थी ।

[ 2] बोलचाल के अनेक भाषाएं पाई जाती थी ।

[ 3] वेशभूषा की विविध शैलियां अपनाई जाती थी ।

[4 ] लोग तरह-तरह के भोजन खाते थे ।

[5 ] सामाजिक संगठनों के रूप में भिन्न-भिन्न थे ।

[ 6] उनकी बस्तियों के भी अनेक रूप थे ।

प्रश्न 13. सम्राट आगस्टस के शासनकाल को क्यों याद किया जाता है ?

उत्तर:- वास्तव में आगस्ट्स का शासन काल शांति के लिए याद किया जाता है । इसका कारण यह है कि शांति का आगमन दशकों तक चले आंतरिक संघर्ष और सदियों की सैनिक विजय के पश्चात हुआ था ।

प्रश्न 14. रोम साम्राज्य में महिलाओं की स्थिति का वर्णन कीजिए ।

उत्तर :-रोम साम्राज्य में महिलाओं की स्थिति:-

(I) रोमन समाज में एकल परिवार को व्यापक चलन था ।

(2) पत्नी अपनी संपत्ति अपने पति को हस्तांतरित नहीं किया करती थी किंतु अपने पैतृक परिवार से पूरे अधिकार बनाए रखती थी । महिला का दहेज वैवाहिक अवधि के दौरान उसके पति के पास चला जाता था ।

(3) महिला अपने पिता की मुख्य उत्तराधिकारी बनी रहती थी । पिता की मृत्यु होने पर उसकी संपत्ति की स्वतंत्र मालिक बन जाती थी । रोम की महिलाओं को संपत्ति के व्यापक अधिकार प्राप्त थे।

(4) तलाक देना अपेक्षाकृत सरल था । पति पत्नी को विवाद की सूचना देना ही पर्याप्त था । लड़कियों की शादी 16 - 18 तथा 22 से 30 वर्ष की आयु में की जाती थी ।

(5) विवाह प्राय बातचीत के द्वारा तय होते थे । महिलाओं पर उनके पति अक्सर नियंत्रण रखते थे ।

प्रश्न 15. सम्राट कांसटेनटाइन की मुख्य उपलब्धियों का वर्णन कीजिए ।

उत्तर :- सम्राट कांसटेनटाइन की मुख्य उपलब्धियां :-

[ a] सम्राट कांसटेनटाइन ने ईसाई धर्म को राजधर्म बनाने का निर्णय लिया ।

[ b] मुद्रा प्रणाली में सुधार किया ।उसने सॉलि़डस नाम का एक सिक्का चलाया जो 4.5 ग्राम शुद्ध सोने का था ।

[C ] सम्राट कांसटेनटाइन ने दूसरी राजधानी के रूप में कुस्तुनतुनिया का निर्माण करवाया । यह राजधानी तीन ओर से पानी से घिरी थी ।

[d ] सेनापतियों को अधिक स्वायतता प्रदान की गई ।

[ e] आर्थिक विकास में बड़ी तेजी आई । ग्रामीण उद्योग धंधों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में पर्याप्त मात्रा में पूंजी निवेश किया गया ।

Similar questions