Social Sciences, asked by ghulamsagheer77, 1 month ago

रामास्वामी नायकर ने कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ दी​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

Answer:रामास्वामी नायकर(पेरियार)ने सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण का प्रस्ताव रखा और इसे कांग्रेस में मंजूरी नहीं मिली तो 1925 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दीI

Explanation:पेरियार का असल नाम ई.वी. रामास्वामी था. वह तमिल राष्ट्रवादी, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता थेIउनके प्रशंसक उन्हें सम्मान देते हुए ‘पेरियार’ कहते थेI पेरियार का मतलब है 'पवित्र आत्मा'Iउन्होंने ‘द्रविड़ आन्दोलन’ शुरू कियाIजस्टिस पार्टी बनाई, जो बाद में जाकर ‘द्रविड़ कड़गम’ हो गईI उन्हें एशिया का सुकरात भी कहा जाता थाIविचारों से उन्हें क्रांतिकारी और तर्कवादी माना जाता थाIवह एक धार्मिक हिंदू परिवार में पैदा हुए, लेकिन ब्राह्मणवाद के घनघोर विरोधी रहेI

वह 1919 में कांग्रेस के सदस्य बने, असहयोग आन्दोलन में भाग लियाI 1922 में वो मद्रास प्रेसीडेंसी कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बनेIजब उन्होंने सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण का प्रस्ताव रखा और इसे कांग्रेस में मंजूरी नहीं मिली तो 1925 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दीI

Link1:https://brainly.in/question/24325912

Link2:https://brainly.in/question/49681919

#SPJ1

Similar questions