Hindi, asked by smitamaity8, 5 months ago

राम दुलारी की सार से टोपी पर क्या प्रभाब पड़ा ? टोपी सुक्ला पाठ के आधार पर स्पस्ट किजीये​

Answers

Answered by HIMANIJHA2006
3

Answer:

राम दुलारी की मार का टोपी शुक्ला पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। उसका अंग-अंग दुखने लगा था। उसे अपनी दादी से घृणा हो गई थी, क्योंकि उसकी दादी ने ही उसकी माँ रामदुलारी को भड़काया था और उसकी माँ रामदुलारी ने उसकी पिटाई कर दी। बाल बुद्धि होने के कारण एक बार उसके मन में विचार आया कि वह अपनी दादी बदल ले। उसकी पिटाई होने का कारण ये था कि उसने उसने अपनी माँ को ‘अम्मी’ कह कर पुकार लिया था।

रामदुलारी के व्यवहार में भाईचारे के सामाजिक मूल्यों की अवहेलना की गई थी, क्योंकि टोपी शुक्ला ने उसके लिए अम्मी शब्द का प्रयोग कर दिया तो कोई उसे अशब्द नही बोला। बल्कि हिंदुओं में माँ शब्द की जगह मुस्लिमों का ‘अम्मी’ शब्द प्रयुक्त कर दिया था। जिसका अर्थ माँ ही होता है। लेकिन रामदुलारी के मन में धर्म के बीच की जो खाई थी वह कायम थी। इसी कारण उसे दूसरे धर्म का शब्द ‘अम्मी’ माँ के रूप में सुनना गवारा नहीं हुआ। इस तरह रामदुलारी ने सर्वधर्म समभाव और भाईचारे जैसे सामाजिक मूल्यों की अवहेलना की।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Explanation:

HOPE THIS WILL BE HELPFUL

Similar questions