Hindi, asked by radheyramashyam, 7 months ago

राम वन गमन के पश्चात कौशल्या की स्थिति पर टिप्पणी कीजिए​

Answers

Answered by preetinirmalkar
2

Answer:

Ram an gaman me kayashyala ma bahut hi dhuki thi. Uhane kuch bhi samajh me nahi aa raha tha

Please make this ans brainlist answer. Please.............................

Answered by Anonymous
45

राम वन गमन के पश्चात माता कौशल्या अत्यधिक दुखी थी।

• कौशल्या माँ राम की वस्तुएँ देखकर भाव-विभोर हो जाती हैं। उनका स्नेह आँसुओं के रूप में आँखों से छलक पड़ता है।

• उन्हें राजभवन में तथा राम के भवन में राम ही दिखाई देते हैं। उनकी आँखें हर स्थान पर राम को देखती हैं और जब उन्हें इस बात का स्मरण आता है कि राम उनके पास नहीं हैं, वह चौदह वर्षों के लिए उनसे दूर चले गए है, तो वे चित्र के समान चकित और स्तब्ध रह जाती हैं।

•राम की वस्तुओं को नेत्रों से लगा लेती हैं। वह इतनी व्याकुल हो जाती हैं कि उन्हें स्वयं की भी सुध नहीं रहती हैं।

Similar questions