रामायण की कोई एक घटना के बारे में लिखिए।
Answers
Answered by
3
Answer:
रामायण महाकाव्य की कहानी के बारे में हम सभी जानते हैं कि राम और सीता, लक्ष्मण के साथ 14 वर्षों के लिए वनवास गए थे और राक्षसों के राजा रावण को हराकर वापस अपने राज्य लौटे थेl हम में से अधिकांश लोगों को पता है कि राम, लक्ष्मण और सीता ने कई साल वन में बिताए थे, लेकिन कुछ ही लोगों को उस वन के नाम की जानकारी होगीl उस वन का ...
Answered by
1
रामायण की एक घटना इस प्रकार है :
- यह प्रसंग उस समय का है जब श्री राम, लक्ष्मण तथा माता सीता चौदह वर्षों के वनवास के लिए गए थे। वे जंगल में कुटिया बनाकर रहते थे।
- एक दिन श्री राम वन में जा रहे थे व उन्होंने लक्ष्मण को कुटिया के बाहर पहरा देने के लिए कहा तथा कहा कि किसी भी स्थिति में को माता सीता को अकेला छोड़कर न जाए।
- राम के जाने के बाद लक्ष्मण कुटिया के बाहर पहरा दे रहा था, इतने में एक आवाज अाई, माता सीता दौड़ती लक्ष्मण के पास अाई कि तुम जाकर देखो, प्रभु राम संकट में है। लक्ष्मण ने कहा कि मैया मुझे श्री राम का आदेश है कि आपको अकेला छोड़कर न जाऊ परन्तु माता सीता नहीं मानी, विवश होकर लक्ष्मण को वन में जाना पड़ा। जाने से पहले उसने एक लक्ष्मण रेखा बनाई तथा सीता से कहा कि मैया किसी भी स्थिति में इस रेखा से बाहर नहीं आना।
- लक्ष्मण के जाते ही रावण साधु का वेश धरकर कुटिया के बाहर भिक्षा लेने आया।
- माता सीता उन्हें साधु समझकर अन्न दान करने के लिए लेकर अाई। माता सीता ने रावण से कहा कि मै इस रेखा से बाहर नहीं अा सकती , कृपया करके आप आकर ले जाइए।
- रावण क्रोधित होकर बोला कि तुम एक साधु का अपमान कर रही हो।
- इस पर सीता को बाहर आना पड़ा। जैसे ही सीता ने रेखा को लांघा, रावण सीता का अपहरण कर ले गया।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/37535820?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
https://brainly.in/question/43847825?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
Similar questions