Hindi, asked by kavitasingh23038, 1 year ago

रामायणसे
1. जब युद्ध में लक्ष्मण मूर्छित हो गए, तब
उनके उपचार के लिए हनुमान जी लंका
किस वैद्य को उठा लाए थे?
(i) मातलि (ii) रैभ्य
(ii) सुषेण (iv) विश्रवा​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

रामायण

Explanation:

उपरोक्त प्रश्न का सही उत्तर है :-

(ii) सुषेण

जब रावण के पुत्र मेघनाद के साथ हुए भीषण युद्ध में लक्ष्मण घायल होकर मूर्छित हो गये, तब सुषेण ने ही लक्ष्मण की चिकित्सा की थी।हनुमानजी ने कहा कि मैं सुषेण को उठा लाता हूँ। हनुमान लंका गए और उस भवन को ही उठा लाए, जिसमें सुषेण वैद्य सोए हुए थे। उन्हें जगाया गया।

Similar questions