Hindi, asked by akarshit21, 8 months ago

रामभक्ति शाखा ने किस भाव की भक्ति की है?
    A.साख्य
B.दास्य
C.भक्ति
D.ये सभी​

Answers

Answered by bhatiamona
1

रामभक्ति शाखा ने किस भाव की भक्ति की है ?

सही जवाब है,

यह सभी

राम भक्ति शाखा ने साख्य के भाव, दास्य के  भाव और भक्ति के भाव ये तीनों भाव से भक्ति की है।

व्याख्या :

राम भक्ति शाखा का स्वरूप सेवक-सेव्य भाव का रहा है। इस शाखा के कवि भक्ति भाव से भगवान श्री राम की आराधना करते थे। इस शाखा के कवि स्वयं को प्रभु का सेवक मांगते थे और प्रभु को स्वामी मानते थे और इसी भाव से पदों की रचना करते थे। भक्ति की प्रधानता तो उनमें होती ही थी।

Similar questions