Hindi, asked by Sureshj7955, 1 year ago

रामचंद्रिका के रचयिता कौन थे

Answers

Answered by bhatiamona
2

रामचंद्रिका के रचयिता सुप्रसिद्ध कवि केशवदास रचित महाकाव्य है। रामचंद्र चंद्रिका' केशवदास की सुप्रसिद्ध कृति है जो सामान्यतः 'रामचंद्रिका' कहलाती है।  अधिक छन्द प्रयोग के लिए ’रामचन्द्रिका’ को छन्दों का अजायबघर कहा जाता है।

केशवदास का जन्म 1555 ईस्वी जन्म स्थान, ओरछा, मध्य प्रदेश, में हुआ था।  भारत कुछ प्रमुख कृतियाँ. कवि प्रिया, रसिक प्रिया, रामचंद्रिका, वीरसिंह देव चरित, विज्ञान गीता, रतन बाबनी और जहांगीर जस चंद्रिका इनके द्वारा लिखी गई है|

Similar questions