रामचरितमानस ग्रंथ की भाषा कौन सी है और वह किस क्षेत्रों में बोली जाती है
Answers
Answered by
4
Answer:
श्री रामचरितमानस अवधी भाषा में गोस्वामी तुलसीदासद्वारा १६वीं सदी में रचित एक महाकाव्य है। इस ग्रन्थ को अवधी साहित्य (हिंदी साहित्य) की एक महान कृति माना जाता है। इसे सामान्यतः 'तुलसी रामायण' या 'तुलसीकृत रामायण' भी कहा जाता है।
Answered by
0
Answer: ➡ अवधी भाषा ।
➡ पूर्वी हिंदी की अवधी भाषा जिन-जिन क्षेत्रों में बोली जाती है, वे हैं-- उन्नाव, लखनऊ, राय बरेली, फतेहपुर, लखीम पुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बराबंकी, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, जौनपुर, मिर्जापुर आदि ।
Explanation:
Similar questions