Hindi, asked by sudharaut69, 4 months ago

रामचरितमानस (तुलसीकृत रामायण) के कौनसे काण्ड में 314 दोहे हैं? *

अयोध्याकाण्ड
सुन्दरकाण्ड
उत्तरकाण्ड
किष्किन्धाकाण्ड​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ अयोध्याकाण्ड

रामचरित मानस (तुलसीकृत रामायण) के ‘अयोध्या कांड’ में कुल 314 दोहे हैं।

✎... रामचरितमानस जोकि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित की गई थी। इस काव्य ग्रंथ में कुल 1172 दोहे हैं। इस काव्य ग्रंथ के सात कांड हैं, इन कांडों के  नाम और उनके दोहे इस प्रकार हैं...

  • बाल कांड   359
  • अयोध्याकांड 314
  • अरण्यकांड 51
  • किष्किंधा कांड 31
  • सुंदरकांड 62
  • युद्ध कांड 148
  • उत्तरकांड 207

इस तरह रामचरित मानस के अयोध्यकांड में कुल 314 दोहे हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions