Hindi, asked by undamatlasrinu, 1 month ago

रिमझिम-रिमझिम क्या कुछ कहते बूंदों के स्वर,
रोम सिहर उठते छूते वे भीतर अंतर ।
धाराओं पर धाराएँ झरती धरती पर,
रज के कण-कण में तृण-तृण को पुलकावलि थर ।।
निम्न प्रश्नो के उत्तर एक वाक्य में दीजिए।
1. बूंदों से कैसी आवाज आ रही है ?
,
2. बूंदों के छूते रो क्या होता है ?
ज,
3. धरती पर पानी कैसे गिरती है ?
जा
4. नृण-नृण क्यों पुलकीत होते है ?​

Answers

Answered by jharanarout
12

Explanation:

1.बूंदो से रिमझिम रिमझिम आवाज आ रही है।

2. बूंदों के छुते रोम सिहर उठते है।

3. धरती पर पानी धाराओं पर धाराएं जैसे गिरती है।

4. तृण –तृण रज के कण‐कण को पुलकित होते है।

Similar questions