Hindi, asked by rajakumarivalapaneni, 12 hours ago

रिमझिम-रिमझिम क्या कुछ कहते दों के स्वर,
रोम सिहर उठते छुते वे भीतर अंतर ।
धाराओं पर धाराएँ झरती धरती पर,
रज के कण-कण में तृण-तृण को पुलकावलि थर ।।
निम्न प्रश्नो के उत्तर एक वाक्य में दीजिए।
1. बूंदों से कैसी आवाज आ रही है ?
2. बूंदों के छूते रो क्या होता है ?
3. धरती पर पानी कैसे गिरती है ?
4. नृण-नृण क्यों पुलकीत होते है ?
5. यह कवितांश किस पाठ से दिये गये हैं ?​

Answers

Answered by prihanaanshu07
0

This Question From which Class..

Explanation:

Answered by asishsingh0243
0

Answer:

1 ans =

बूंदों में से रिमझिम रिमझिम की आवाज आ रही है |

3 ans=

धरती पर पानी भरने की तरह गिरती है

Similar questions